संगीत मन शांत करता है

हमारे पास इस ग्रुप से जुडी बहुत सारी स्मृतियाँ हैं, उनमें से कुछ को यहाँ संकलित कर रहे हैं। संगीत न सिर्फ मन शांत करता है बल्कि स्वास्थ्य बनाये रखने में मदद भी करता है, निरोग करता है। हम सब जो इस सफर में साथ चले, संगीत के सहारे ही चल रहे हैं अभी भी। (04-04-2017) अर्चना चावजी ने एक फेसबुक पोस्ट बनाई थी इसी बात पर - संगीत को हमेशा उपचार की तरह लिया है और हमेशा स्वस्थ महसूस किया खुद को ...धन्यवाद शौकिया गीत गाने वालों को .. https://www.facebook.com/ archana.chaoji/posts/ 10209121692541673 इसके बाद अर्चना चावजी की और एक पोस्ट थी जिसमें पहले दो तीन दिन की गतिविधि का ज़िक्र था। 6 अप्रैल 2017 की यह पोस्ट देखिये - ग्रुप रिपोर्ट- पिछले दिनों शौकिया गाने वालों का ग्रुप बनाया - ' गाएं गुनगुनाएं शौक से' शुरुआत में 25सदस्यों ने सदस्यता ली 3 वापस चले गए,कारण मोबाईल का हैंग हो जाना रहा शायद । Sangita Asthana जी बहुत ही मधुर आवाज की धनी हैं ,क्यों लौट गई,पता नहीं चला अभी 21 सदस्य हैं ,उनमें 3या4 सदस्यों ने अब तक कोई गीत नहीं सुनाया है। 2 सदस्य अति ...