Posts

Showing posts from May, 2024

हीरामंडी मेरे चश्मे से 😎

Image
              तवायफों पर बनी पाकीजा  उमरावजान, गंगूबाई और  हीरामंडी तीनों  फिल्म व वेबसीरीज़ की आपस में तुलना नहीं हो सकती। इनको देखकर जो भाव मन में ठहर गया वो थी बस करुणा और मर्दों के प्रति नफरत व गुस्सा। ये रईस और नवाबों में कितनी हवस थी जो कई बेगमों, बीवियों के बावजूद कोठों की भी जरूरत पड़ती थी। जाने कहाँ- कहाँ से मासूम लड़कियों को खरीद कर  इनकी हवसपूर्ति के लिए कोठों को आबाद किया जाता था मासूम लड़कियों को तवायफ बनाया जाता था। और हद्द तो ये है कि उन्हीं ऐयाश अमीरों व नवाबों की तवायफों से पैदा हुई औलादें फिर उन्हीं कोठों पर घुँघरू बाँध तवायफ बन कोठे आबाद करतीं या बेटे दलाल और तबलची बनते। वो तो भला हो फिल्म इंडस्ट्री का जिसकी बदौलत लाहौर व हिन्दुस्तान की कई तवायफों ने बाद में गायिका व अभिनेत्री बनकर इज़्ज़तदार जिंदगी गुजारी और आज उनका नाम इज़्ज़त से लिया जाता है। उनके बच्चों व परिवार को भी समाज में इज़्ज़त की नजर से देखा गया जिनमें से एक नरगिस की माँ जद्दनबाई भी थीं । खैर अब ये बातें जाने देते हैं और बात करते हैं हीरामंडी की। अब मैं तो कोई समीक्षक हूँ नहीं तो बस दिल की बात ही कहूँगी।

फुनगियों पर डेरा ,किताब एक साझा प्रयास

Image
  ऋता शेखर -   फुनगियों पर डेरा - अनुक्रम देखें, हमारी विदुषी सखियों ने सार्थक विषयों पर अपनी रचनाओं से पुस्तक को समृद्ध किया है। यह पोस्ट प्रकाशक के नाम Shwetwarna प्रकाशन उच्च क्वालिटी पुस्तक के लिए हम सभी दिल से आभार प्रकट करते हैं 🌻 सुन्दर सजावट के लिए 🌻 सुन्दर बनावट के लिए 🌻 समुचित फॉन्ट के लिए 🌻 धैर्य से हमारे सुझावों के अनुसार कार्य करने के लिए 🌻 पुस्तक लगभग सभी के पास पहुँच चुकी है। प्रकाशन खूब तरक्की करे, हम सभी बहनों  की ओर से शुभकामनाएं !! 🌺🌺 शोभना चौरे -  " फुनगियों पर डेरा" यहां अध्यात्म है,कला है,योग है,फिल्म है ,पाक शाला है, रेकी है  लोक संगीत है और साहित्य की सारी विधाएं तो है ही। यह डेरा यूंही चहकता रहे। अर्चना चावजी ,रश्मि प्रभा जी,पूजानिल रीता ऋता शेखर 'मधु'   वंदना अवस्थी दुबे का अंतर्मन से धन्यवाद जिन्होंने इस वॉट्स अप ग्रुप के 7 सालों की अभिव्यक्ति को एक पुस्तक के रूप में संजोया अपनी कार्यकुशलता और लगन से उन्हें "अनेक धन्यवाद♥️ समूह की सभी सदस्याओं  को जो अपने अपने क्षेत्र की  सम्मानीय महिलाएं है अनंत बधाई और श