आपके राज्य में क्या खास है?
हम सभी कभी किसी पर्यटन स्थल पर जाने की योजना बनाते हैं तो सोचते हैं कि वहा़ क्या खास है जो देखा जाए| यूँ तो हर जानकारी गूगल पर उपलब्ध है पर यदि वहाँ के निवासी किसी स्थल पर मुहर लगा दें तो वह जगह निश्चित रूप से दर्शनीय है| हम लेकर आए हैं वही खास स्थान| १. पटना- गोलघर - रश्मिप्रभा बचपन में जब पटना जाते थे, तब यह गोलघर बहुत विशिष्ट लगता था, दूर से इसे देखते हुए _ कहानियों, इसकी बनावट और उँची घुमावदार सीढ़ियों के पन्ने सामने होते थे । चढ़कर तो खुद में खास सा लगा था । वक्त बदला, अब यह गोलघर मुश्किल से नजर आता है, देखकर तरस आता है, फिर भी यह अपना इतिहास लिए आज भी खड़ा है, कभी पन्ने पलटिए, नई पीढ़ी के आगे रखिए, आपके राज्य में हो न हो, पर है यह खास । रश्मि प्रभा २. इंदौर राजबाड़ा - अर्चना चावजी अहिल्याबाई होलकर ने यहां राज किया था, आज भी वही पुरानी शान बान लिए शहर के मध्य में खड़ा है,आसपास बाजार है,घनी बस्ती बसी है,एक तरफ सराफा बाजार जहां दिन भर सोने,चांदी की दुकानें खुली रहती है तो रात में खाने पीने की, और दूसरी तरफ खजूरी बाजार जहां पुस्तको की दुकानें हैं, पुरानी पुस्तके लगभग...